मध्य प्रदेश में किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए तरह-तरह की नई तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के भात खेड़ा के एक किसान है. जिन्होंने नवाचार कर दिया है. यूट्यूब के माध्यम से एक ही जमीन पर दो प्रकार की खेती करना सीखा. अब पिछले 10 वर्षों से इस तरह से खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. इस बार भी उन्होंने केले के पौधों के साथ तरबूज की खेती कर दी है. जिससे उनको लाखों रुपए की कमाई हो रही है. (रिपोर्टः मोहन ढाकले/बुरहानपुर)