मध्य प्रदेश में तरह-तरह के फल की खेती की जाती है और इन फलों की समय-समय पर डिमांड भी रहती है. इस बार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र के सीताफल की सबसे अधिक डिमांड है. इसकी खासियत है कि यह नॉर्मल सीताफल से दोगुना बड़ा होता है और इसका वजन करीब 300 से 400 ग्राम का है. इसलिए लोग इसको सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. व्यापारी भी महाराष्ट्र के इस फल को लोगों की डिमांड पर मंगवा रहे हैं. रोजाना तीन से चार गाड़ियां महाराष्ट्र से सीताफल बुरहानपुर की मंडी में आ रहा है. 60 से 70 रुपए किलो व्यापारी इस फल को बेच रहे हैं. लोग भी खरीदी करने के लिए बाजार में आ रहे हैं. (रिपोर्टः मोहन ढाकले/बुरहानपुर)