वकालत की पढ़ाई कर स्टार्टअप में कमाल, 600 को रोजगार देने लगी भोपाल की लड़की

Sagar news : ओशीन मुराब livelihood and beyond foundation की अध्यक्ष हैं. जिसमें वह करीब 300 लोगों को रोजगार दे रही हैं. इसमें 180 महिलाएं भी शामिल हैं, वहीं इसके अलावा राजस्थान के सीकर जिले में उन्होंने लेदर के क्लस्टर की भी शुरुआत की थी जिसमें करीब 320 कारीगर काम कर रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *