इस खेती में जितना खतरा उतना मुनाफा, जान जोखिम में डालकर करते हैं काम

water chestnut farming: ठंड का मौसम शुरू हो गया है. बाजार में कई मौसमी फल आने शुरू हो गए हैं. उन्हीं में से एक है सिंघाड़ा, जिसे पानी का फल भी कहते हैं. छतरपुर जिले में इस फल की खेती कई साल से हो रही है. इसे छतरपुर के प्रसिद्ध फल के तौर पर जाना जाता है. सिंघाड़ा फल जितना खाने में मीठा रहता है, उतना ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *