ग्वालियर की हवा बेहद खराब AQI 329, भोपाल में मामूली सुधार

Bhopal News: देश में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ता देखने को मिल रहा है. वहीं हवा के स्तर में भी गिरावट देखी जा रही है. बता दें, देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश की हवा भी दिवाली के बाद से खराब होती जा रही है. खराब हवा और प्रदूषण के कारण लोगों ने मॉर्निंग वॉक तक बंद कर दी है. ग्वालियर, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों की हवा का स्तर दिन प्रति दिन खराब होता जा रहा है. मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में ग्वालियर जिले की हवा सबसे खराब रही है. यहां के सिटी सेंटर का एक्यूआई लेवल 329 दर्ज हुआ. इसके अलावा राजधानी भोपाल का एक्यूआई 290 रहा. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 246, उज्जैन में 219 और जबलपुर में 154 दर्ज हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *