Satna News: सतना के झल्ला समोसे वाले की दुकान, जो 1970 में शुरू हुई थी, आज भी लोगों की पहली पसंद है. 10 रुपये में 4 तरह की चटनी के साथ मिलने वाले समोसे की दुकान पर रोज़ 1000-1500 लोग आते हैं. राम गोपाल वर्मा द्वारा शुरू की गई यह दुकान अब उनके बेटे संभाल रहे हैं, और दिनभर में 10,000-15,000 रुपये की कमाई होती है.