Umaria News: उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक टाइगर परेशानी में है. वह तीन दिन से गले में तार का फंदा लिए भटक रहा है. वन विभाग की टीम और एक्सपर्ट अभी तक उसका पता नहीं लगा सके हैं. उसकी परेशानी का पता उस वक्त चला था, जब एक टूरिस्ट ने उसको फोटो खींचकर वन विभाग की टीम को दिखाया था.