Indore News: इंदौर के प्रवीण जोशी को 40 साल से अखबार संग्रह करने का जुनून है. उनके पास देश-विदेश के सैकड़ों अखबार हैं, जो संस्कृति, समाज और इतिहास की झलक दिखाते हैं. उनके घर में ट्रक भर अखबार भरे हुए हैं. परिवार ने कभी विरोध नहीं किया, और उन्होंने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया. प्रवीण का मानना है कि अखबार जीवन जीने की नई दिशा देते हैं और सोच को व्यापक बनाते हैं.