Bhopal News: राजधानी भोपाल में हाल के पिछले एक महीने में साइबर अपराधियों के हौसले बढे हुए हैं. साइबर ठगी और शादी के कार्ड की Apk भेजकर लूटने के मामले आए दिन कौतुहल में होते हैं. नए ट्रेंड में आज-कल अपराधी लोगों को मेसेज में शादी का कार्ड Apk फाइल के रूप में भेजते हैं, जिसके बाद फाइल खोलते ही बैंक एकाउंट खाली हो जाता है. इसको लेकर News18 Local से बात करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बचने के तरीके बताए हैं. इतना ही नहीं डिजिटल अरेस्ट का समाधान भी है.