Exploitation Of Rivers: बालाघाट जिले के संदर्भ में बात करें, तो यहां की नदियां, वर्षा आधारित जल पर ही निर्भर रहती हैं. ऐसे में इन्हें मौसमी नदियां भी कहा जा सकता है. अब इन नदियों का अतिदोहन चरम पर है, ऐसे में ये नदियों से रेत निकल जाएगी और बचे रहेंगे तो सिर्फ कंकर और पत्थर. Local 18 बालाघाट की बावनथड़ी नदी पर जा पहुंचा और नदियों के हालात जानने की कोशिश की…