MP Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित देश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. वहीं ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और शीतलहर के कारण प्रदेश के मौसम में अंतर देखा जा रहा है. भोपाल सहित एमपी के सभी शहरों में इस समय कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में के रात के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यहां पर सोमवार को पारा 6 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ.