VIDEO: बैलगाड़ी पर बैठकर की दुल्हन ने ली एंट्री, वीडियो वायरल

खरगोन जिले के बड़गांव में एक दुल्हन ने शादी में अलग हटकर डोली नहीं बल्कि बैलगाड़ी पर बैठकर एंट्री की. इस दौरान दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड उमड़ी. दुल्हन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी का मौसम चल रहा है, ऐसे में समाजसेवी छगनलाल पटेल बड़गांव की बेटी जागृति ने डोली की जगह बैलगाड़ी पर बैठकर शादी को यादगार बना दिया. जागृति की शादी श्रीराम छापरिया खामखेड़ा के बेटे शुभम से सम्पन्न हुई. बड़गांव में जागृति डोली पर बैठकर नहीं बैलगाड़ी पर बैठकर आई. आधुनिक परिवेश में बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक आई दुल्हन को बैलगाड़ी पर आता देखकर सभी बाराती और ग्रामीणों मे उत्सुकता दिखाई दी. जागृति का कहना है कि उसने परम्परा को जिंदा रखने का प्रयास किया है. नए परिवेश में भी पुरानी परम्पराओं को निभाएं तो उसमें आत्मीयता जुड़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *